`अहलान मोदी` कार्यक्रम में घूमर प्रस्तुत करने वाली सदस्य ने कहा- हम PM Modi को जिताने के लिए जाएंगे
Feb 13, 2024, 17:24 PM IST
PM Modi UAE: यह हमारे लिए श्रद्धा का विषय है कि यहां एक मंदिर का उद्घाटन हो रहा है।' मोदी जी आज यहां आ रहे हैं. यह ऐसा है जैसे हमारे सपने आज सच हो गए हैं,"- अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में 'अहलान मोदी' कार्यक्रम में भारतीय प्रवासी की सदस्य रश्मी भंसाली कहती हैं।