Narendra Modi : पहले गाया जन गण मन फिर, अमेरिकी सिंगर ने छुए PM मोदी के पैर
Jun 24, 2023, 12:50 PM IST
Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर है. इस दौरान कई ऐसी तस्वीरें सामने आई. जो दुनियाभर में चर्चा का विषय रही है. ऐसी ही एक तस्वीर तब सुर्खियां बटोरने लगा जब अमेरिकी हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर मैरी मिलबेन (Mary Millben) भारतीय राष्ट्रगान ने पीएम मोदी के पैर छुए. बता दें कि अमेरिका दौरे (PM Modi US Visit) पर रोनाल्ड रीगन सेंटर में अप्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रमुख अमेरिकी हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर मैरी मिलबेन (Mary Millben) भारतीय राष्ट्रगान 'जन गण मन' की मनमोहक प्रस्तुत दी. इसके बाद उन्होंने पीएम के पैर छुए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.