PM Modi VS Ashok Gehlot : Gehlot ने उठाई ERCP की मांग, देखिए PM मोदी ने क्या दिया गहलोत जवाब !
Feb 12, 2023, 22:42 PM IST
Ashok gehlot and Narendra Modi on ERCP Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे ( Delhi mumbai expressway ) के उद्धाटन कार्यक्रम के दौरान ERCP का मुद्दा उठाया. पीएम मोदी ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट यानी ERCP को लेकर कहा है कि केन्द्र सरकार राजस्थान के 13 जिलों तक पानी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार ने एक बड़ा प्रारूप तैयार किया है.