ऑस्ट्रेलिया में शिव तांडव पर थिरके 20 हजार लोग, PM मोदी का कुछ यूं हुआ स्वागत
May 23, 2023, 13:27 PM IST
PM Modi : तीन देशों की यात्रा के आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अस्ट्रेलिया के सिडनी पहुंच , जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया इस दौरान सिडनी में मोदी-मोदी के नारे गूंज उठे इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में शिव तांडव पर डांस परफॉर्म करती कुछ बच्चियों के साथ हॉल में बैठ 20 हजार लोग भी थिरके , देंखे वीडियो