Aero India 2023 : पीएम मोदी के सामने दिल चीर प्रदर्शन, आसमान में दिखा गजब का नजारा
Feb 13, 2023, 18:28 PM IST
Aero India 2023 Aerobatic Performance Karnatka : कर्नाटक में एयरो इंडिया 2023 के 14वां संस्करण में एरोबेटिक प्रदर्शन किया गया. इस दौरान वेलेंटाइन डे को देखते हुए दिल बनाया. बता दें कि बेंगलुरू में येलहंका के वायु सेना स्टेशन में एयरो इंडिया 2023 के 14वां संस्करण चल रहा है. इस दौरान एरोबेटिक प्रदर्शन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व अन्य उपस्थित रहे.