मन की बात में PM मोदी की अपील 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम Mann ki Baat Live
Jul 31, 2022, 13:14 PM IST
PM Modi's appeal in Mann ki Baat from 13 to 15 August every house tricolor program Mann ki Baat Live पीएम मोदी ने 'मन की बात' के 91वें एपिसोड में कहा कि आने वाले 25 साल प्रत्येक देशवासी के लिए अमृतकाल की तरह हैं. इस दौरान सभी देशवासियों के अपने कर्तव्यपथ का पालन करना है, जो जिम्मेदारी उन्हें क्रांतिकारी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देकर गए हैं