PM Modi : संसद में खास जैकेट पहनकर पहुंचे मोदी, कबाड़ के प्लास्टिक से बनी, ऐसे की गई तैयार
Feb 08, 2023, 18:04 PM IST
PM Modi Jacket : संसद में सबका ध्यान आज नेताओं के भाषण से ज्यादा पीएम मोदी की ड्रेस पर था. पीएम मोदी ने जो जैकेट पहनी थी. वो बेहद ही खास थी. खास अपने दाम के कारण नहीं न ही रंग के कारण ये जैकेट खास है अपनी बनावट के कारण अमूमन जैकेट धागे से या लैदर से तैयार किए जाते हैं, पर ये जैकेट प्लास्टिक से तैयार किया गया है.बताते हैं एक जैकेट को बनाने के लिए कितनी प्लास्टिक की बोतल लगी, कैसे तैयार किया गया, और ये बढ़ते और नए भारत की पहचान कैसे बन रहा है..