`राजनीति की हवा में खलबली`! तैयार है PM Modi की नई टीम, PMO में आज शाम होगी कैबिनेट की बैठक
Jun 10, 2024, 11:31 AM IST
PM Narendra Modi New Cabinet Ministers: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। रविवार शाम आयोजित कार्यक्रम में उनके साथ कार्यक्रम में 71 अन्य मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली है, वहीं आज PM नरेंद्र मोदी पीएमओ (PMO) पहुंचे हैं, शाम में कैबिनेट की बैठक होगी, देखें वीडियो