Pokhran: 2 धर्मगुरुओं के राजनीतिक दंगल में जीत गया सनातन! महंत प्रतापपुरी ने किया धन्यवाद
Dec 04, 2023, 17:08 PM IST
Jaisalmer, Pokhran News: राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों के चुनावी नतीजे जहां जारी हो चुके हैं. ऐसे में राजस्थान का ध्यान अपनी और आकर्षित करने वाली परमाणु नगरी पोकरण पर थी. जहां दो धर्म गुरुओं के बीच चुनावी दंगल था. हर एक राजस्थानी की निगाह इस सीट पर टिकी हुई थी और ऐसे में एक धर्म गुरु ने बाजी मार दी है. परमाणु नगरी पोकरण में जहां भाजपा से महंत प्रताप पुरी विधायक प्रत्याशी थे वहीं कांग्रेस से सिंधी मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु व गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सालेह मोहम्मद मैदान में थे. महंत प्रताप पुरी ने जीत के बाद क्या कहा. देखिए वीडियो-