चोर को नहीं पकड़ पाई पुलिस तो आक्रोशित ग्रामिणों थाने के सामने किया सद्बुद्धि यज्ञ
May 28, 2024, 16:19 PM IST
Rajasthan News: लक्ष्मणगढ़ उपखंड (Laxmangarh) क्षेत्र के नेछवा थाना इलाके में लगातार हुई चोरियों व चोरों को पकडने असफल रही पुलिस के खिलाफ नेछवा थाना (Nechwa police station) इलाके के आक्रोशित ग्रामीणों ने आज नेछवा थाने के सामने विधि-विधान के साथ सद्बुद्धि यज्ञ किया. साथ ही इलाके के गांव -गांव ढाणी-ढाणी मे ग्रामीणों को जागरूकता के लिए अग्नि युक्त मशाल को रवाना किया. नरेंद्र बाटड ने कहा कि अग्नि युक्त मशाल नेछवा इलाके के प्रत्येक गांव प्रत्येक ढाणी में जाएगी ओर ग्रामीणों को जागरूक करके आगामी जून माह में नेछवा थाने का घेराव किया जाएगा. देखिए वीडियो-