भरतपुर में विधवा बेटी के विवाह पर सात पंचों के खिलाफ पुलिस ने की एफआईआर
Dec 20, 2022, 10:02 AM IST
भरतपुर में सात पंचों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. चिकसाना थाने के गांव नगला बिलौठी में विधवा बेटी के विवाह पर परिवार का हुक्का पानी बन्द करने का मामला सामने आया है. अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पीपला चौकी इंचार्ज भगत सिंह ने मामला दर्ज कराया. एफआईआर में पंचों को माना परिवार का हुक्का पानी बन्द करने का दोषी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)