Sikar News : पुलिस ने `गुन्नू` को ढूंढ़ निकाला, सीएम गहलोत ने मिलाया फोन
Oct 04, 2022, 23:46 PM IST
Sikar News : सीकर से सुबह अपहृत हुए बालक धीरीश के पिता महावीर हुड्डा से मुख्यमंत्री गहलोत ने फोन पर बात की. उनके साथ ही मौजूद विधायक राजेन्द्र पारीक ने बताया कि बच्चे की सकुशल वापसी में पुलिस के साथ स्थानीय ग्रामीणों की सराहनीय भूमिका रही.