पुछताछ करने गई थी पुलिस लाठी और कुल्हाड़ी से कर दिया हमला
Jul 09, 2022, 19:00 PM IST
चूरू के रतनगढ़ से खबर सामने आई. मामले में पूछताछ करने गई पुलिस पर हमला कर दिया. हमले में पड़िहारा चौकी के सिपाही दिलीप और राकेश घायल हो गए. लाठी और कुल्हाड़ी से किया था हमला. दोनों को रतनगढ चिकित्सालय पहुँचाया
मामला कस्बा पड़िहारा का है. हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.