Snake Video: सीपीआर देकर पुलिस वाले ने बचाई सांप की जान, बहादुरी देख उड़े लोगों के होश
Fri, 27 Oct 2023-5:42 pm,
Snake Video: क्या आपने कभी किसी जानवर को सीपीआर देते हुए सुना है. वो भी सांप को. आप कहेंगे ये कौन कर सकता है? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें एक पुलिसकर्मी (Policeman) सांप की जान बचाने के लिए उसे सीपीआर देता है. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) के कांस्टेबल अतुल शर्मा सांप को सीपीआर देकर जिंदा किया. देखिए वीडियो-