ERCP परियोजना की सियासी लड़ाई, सांसद किरोड़ी लाल मीणा करेंगे जल क्रांति का एलान
Aug 04, 2022, 19:03 PM IST
ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की कवायद तेज होने लगी है. सांसद किरोड़ी लाल मीणा इसके लिए जल क्रांति का ऐलान करने वाले हैं. 9 अगस्त यानी अगस्त क्रांति के दिन दौसा के नांगल प्यारीवास में एक जनसभा आहुत की गई है. जहां से आंदोलन का आगाज होगा.