Political Laughter King लालू प्रसाद यादव के लाफ्टर डायलॉग, विरोधी भी सुनकर हंस देते थे
Jun 11, 2023, 15:48 PM IST
Lalu Prasad Yadav, Funny Speech : लालू प्रसाद यादव (lalu prasad yadav Birthday) आज 75 वां जन्मदिन मना रहे हैं. संसद में रेल मंत्री और बतौर सांसद दिए उनके भाषण आज भी लोग भुला नहीं पाए हैं. फिर चाहे मोदी की मिमिक्री हो या फिर सुशील मोदी पर तंज कसना. आइए लालू प्रसाद यादव के मजेदार भाषणों की कुछ झलक आपको दिखाते हैं. देखिए वीडियो-