ERCP को लेकर सियासत हुई तेज Mamta Bhupesh PL Meena Murari Lal Meena
Jul 06, 2022, 12:37 PM IST
मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा केंद्र सरकार पूर्वी राजस्थान की ईआरसीपी परियोजना को राष्ट्रीय मंजूरी दे या नहीं दे राज्य सरकार ने फैसला कर लिया है वह अपने स्तर पर इस योजना को पूरा करेगी और हर हाल में पूर्वी राजस्थान की पानी की समस्या का स्थाई समाधान करेगी... (( मंत्रिपरिषद लाल मीणा ने कहा इस बजट में यार सिटी के लिए राज्य सरकार ने दस हजार करोड़ रुपये का बजट रखा है और जरूरत पड़ेगी तो राज्य सरकार कर्जा लेगी लेकिन पूर्वी राजस्थान की ईआरसीपी योजना हर हाल में लागू होगी ।