Jaipur news: पानी समस्या पर सियासत तेज, मटका लेकर जलभवन पहुंचे विधायक अशोक लाहोटी
Sep 22, 2023, 20:26 PM IST
Jaipur news: राजस्थान में चुनाव से पहले जयपुर में पानी को लेकर सियासत तेज हो गई है. सांगानेर से विधायक अशोक लाहोटी 15-20 पार्षदों के साथ पानी की समस्या को लेकर जलभवन पहुंचे. इस दौरान अशोक लाहोटी खाली मटके लेकर शहरी चीफ इंजीनियर और जयपुर बिसलपुर प्रोजेक्ट के एसआई सतीश जैन को खाली मटके भेंट किए. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-