Poonam Pandey : मंजुलिका अवतार में आई पूनम पांडे, लाल साड़ी में बढ़ा दिया कमरे का तापमान
Mar 30, 2023, 22:57 PM IST
Poonam Pandey Dance : बॉलीवुड की हॉट अदाकाराओं में से एक पूनम पांडे अपने सिजलिंग ड्रेस और डांस के लिए जानी जाती है. एक बार फिर अपनी हॉट अदाओं और बोल्डनेस को लेकर पूनम पांडे सुर्खियों में है. पूनम पांडे ने फोटोशुट की तस्वीरें शेयर की है. वीडियो में वो अक्षय कुमार और विद्या बालन की मशहुर फिल्म भूल भूलैया के गाने आमी जे तोमार पर पोज देते नजर आई. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो-