Viral Video: आलू जैसी इस मछली ने मचाई सोशल मीडिया पर खलबली, पल भर में हो जाती है गायब!
Dec 25, 2023, 11:42 AM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों की की वीडियो आपने देखी होगी. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में जो मछली नजर आ रही है. वो आलू जैसी दिखाई दे रही है. बता दें कि ये एक बड़ी ही विचित्र कॉन्गो पफरफिश है. इस मछली की खास बात ये है कि ये खुद को शिकारियों से बचाने के लिए हवा या पानी से अपना पेट गुब्बारे की तरह फुला लेती है. और पल भर में ही रेत के अंदर जाकर छिप जाती है. देखिए वीडियो-