Pradosh Vrat 2024 List: आप भी करते हैं प्रदोष व्रत तो जानें जून से लेकर दिसंबर तक की लिस्ट
May 21, 2024, 08:01 AM IST
Pradosh vrat 2024 list: कल यानी 20 मई को साल का पहला और आखिरी सोम व्रत रखा गया, अब अगला व्रत 04 जून को लगेगा, प्रदोष व्रत हर महीने की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है... इस व्रत में माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है, जानिए साल 2024 में प्रदोष व्रत कब-कब रखे जायेंगे