सचिन पायलट के मामले पर बोले प्रशांत बैरवा, सबको खुश करना बहुत मुश्किल काम
Apr 14, 2023, 17:44 PM IST
Rajasthan Politics : सचिन पायलट के अनशन के बाद राजस्थान कांग्रेस के अंदर चल रही कलह की चर्चा एक बार फिर होने लगी है. इस मसले को सुलझाने के लिए आलाकमान ने केसी वेणीगोपाल, कमलनाथ और रंधावा को जिम्मेदारी सौंफी है. राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम पर विधायक प्रशांत बैरवा का बयान सामने आया है. प्रशांत बैरवा ने कहा कि सबका अपना–अपना किरदार है. बैरवा बोले - राजनीति करना सबसे टिपिकल काम है. सबको खुश करना बहुत मुश्किल काम है. जो भी घटनाक्रम है बहुत जल्दी सुलझ जाएगा. बैरवा बोले - राहुल गांधी खुद सचिन पायलट को पार्टी की एसेट बता चुके हैं. वह बेशक पार्टी की एसेट हैं और रहेंगे. कहा - राजनीति में हर किसी की अपनी जगह होती है. जैसे सचिन पायलट और प्रशांत बैरवा की जगह है.