Rajasthan Politics : खाचरियावास बोले- बीजेपी का चुनावी मंत्र है दंगा कराओ चुनाव जीतो
Apr 08, 2023, 18:08 PM IST
Rajasthan Politics : जयपुर बम धमाकों (Jaipur Bomb Blast Case) को हाईकोर्ट द्वारा बरी किए जाने पर सियासत हाई है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के पीड़ित परिवारों से घर पहुंचने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए है. जयपुर में मंत्री प्रतापसिंह बीजेपी के स्टैंड पर पलटवार करते हुए कहा कि जब—जब चुनाव आते हैं तब बीजेपी को ये सब चीजें याद आती है. मंत्री खाचरियावास ने कहा कि हम चाहते हैं कि संसद में यह कानून बनें, अगर कोई बम ब्लास्ट का आरोपी है तो उसको तुरंत फांसी की सजा होनी चाहिए.