`मैं जयपुर का बेटा हूं` टिकट मिलने के बाद प्रताप सिंह खाचरियावास ने जनता से की अपील
Mar 25, 2024, 09:35 AM IST
Rajasthan Lok Sabha Electiion 2024, Jaipur News: कांग्रेस ने जयपुर सीट पर अपना कैंडिडेट बदल दिया है. कांग्रेस ने पहले जयपुर से सुनील शर्मा को टिकट दिया था. पर लगातार विवादों में आने के कारण अब इस सीट पर प्रताप सिंह खाचरियावास को उम्मीदवार घोषित किया. टिकट मिलने के बाद प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मैं जयपुर का बेटा हूं. इसके साथ ही उन्होंने जनता पर भरोसा जताया है. देखिए वीडियो-