RPSC Paper Leak : Paper Leak मामले पर Khachariyawas बोले ये तो पाप है
Dec 24, 2022, 18:43 PM IST
RPSC Paper Leak : पेपर लीक (Rajasthan Paper Leak) मामले में खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) का बयान सामने आया है. खाचरियावास ने पेपर लीक को बहुत बड़ा पाप बताया है. खाचरियवास ने कहा की पेपर लीक करने वालों को सरकार ने पकड़ लिया है. उन्होंने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि पेपर लीक ना हो. उन्होंने पेपर लीक गिरोह में शामिल लोगों को चेताते हुए कहा कि अगर और सख्त कानून लाना पडे तो लाया जाएगा.