Khachariyawas ने बताया किसके नाम पर लड़ा जाएगा राजस्थान का चुनाव
Jan 11, 2023, 10:48 AM IST
Jaipur News : राजस्थान (Rajasthan Election 2023) में आने वाले चुनाव से पहले चर्चा चेहरे की है. किसके चेहरे के दम पर चुनाव लड़ा जाएगा. राहुल गांधी (Rahul Gandhi), अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) या कोई और? इन सवालों के बीच मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने बड़ा बयान दिया. आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के चेहरे को लेकर खाचरियावास बोले कि राहुल गांधी होंगे कांग्रेस (Rajasthan Congress) का चेहरा. खाचरियावास (Khachariyawas)ने आगे कहा कि आमतौर पर कांग्रेस पार्टी बिना चेहरा आगे किए चुनाव लड़ती है