Pratapgarh news: सड़क पर घूमता दिखा `पानी का दैत्य`, मगरमच्छ के आने से इलाके में फैली सनसनी
Aug 09, 2024, 12:25 PM IST
Pratapgarh news: कर्मोचनी नदी में लगातार मगरमच्छ दिखाइर्न देने से लोगों में दहशत का माहौल है, विगत कई दिनों से धरियावद नगर के सत्यनारायण मंदिर समीप कर्ममोचिनी नदी एनीकट से रामद्वारा एनीकट तक मगरमच्छ का आतंक छाया हुआ है। इसको पकड़ने के लिए वन विभाग ने कोशिश भी की, लेकिन नजर नहीं आने के कारण सफलता हासिल नहीं हो सकी, कल रात फिर से वजपुरा मार्ग पर मगरमच्छ को देखा गया