Pratapgarh News: दो पक्षों में विवाद के बाद हुई फायरिंग, आरोपी हथियार के साथ पहुंचा कोर्ट
Dec 18, 2023, 18:51 PM IST
Pratapgarh Crime News: बीती रात प्रतापगढ़ ( Pratapgarh ) शहर के कच्ची बस्ती में रविवार रात को दो पक्षों के आपसी विवाद ( mutual dispute ) के दौरान एक युवक ने फायरिंग की वारदात ( firing incident ) को अंजाम दिया. फायरिंग करने वाला आरोपी ( accused ) पुलिस के डर से हथियार के साथ कोर्ट ( court ) में पहुंचकर सरेंडर कर दिया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-