Pratapgarh News: 50 रुपये में बनाई IPL Team, Dream 11 ने किया मालामाल! जीत गया 1 करोड़
Thu, 04 May 2023-12:56 pm,
Dhariyawad, Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद उपखंड के मुंगाणा का एक युवक आईपीएल में टीम बनाकर रातों-रात करोड़पति बन गया. मूंगाणा के शिवराज सिंह सिसोदिया ने 50 रुपये लगाकर आई.पी.एल टीम बनाई, जिसमे वह 1 करोड़ रुपये जीत गया. शिवराज ने बताया कि उसे यकीन नहीं था कि वो कभी करोड़पति बनेगा. टीम बनाने के बाद देर रात को अचानक मोबाइल पर मैसेज देख वह दंग रह गया, जब इस बात की सूचना घरवालों को दी तो घरवालों को खुशी का ठिकाना ही नहीं था.