Partapgarh : सोनू सूद के अनोखे फैन ने अपने ही खून से बना डाली सोनू सूद की पेंटिंग
Sep 09, 2022, 17:58 PM IST
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को भला कौन नहीं सोनू सूद के अनोखे फैन में से एक फैन प्रतापगढ़ का भी है. प्रतापगढ़ के बरखेड़ा गांव के रहने वाले सोनू सूद के फैन माधु गुर्जर (आर्ट) ने अपने खून से ही सोनू सूद की एक अद्भुत पेंटिंग बनाई है. आज माधु आर्ट ने अपनी इस पेंटिंग को मुम्बई पंहुच कर अपने आइडल सोनू सूद को पेश की है.