प्रतापसिंह खाचरियावास बोले- कोई गलतफहमी न पालें, सरकार राहुल गांधी सोनिया गांधी ने बचाई थी
May 09, 2023, 15:25 PM IST
Pratapsingh Khachariawas : राजस्थान में अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) के कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ( Pratapsingh Khachariawas ) ने भी सियासी बयानबाजी में एंट्री मार दी है. मत्री खाचरियावा ने कहा कि राजस्थान में राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) और सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) ने राजस्थान की सरकार बचाई. मंत्री ने कहा कि दिल्ली लीडरशिप के भरोसे विधायक एकजुट रहे थे वही रणदीप सुरजेवाला ( Randeep Singh Surjewala ) , केसी वेणुगोपाल ( KC Venugopal) और अजय माकन ( Ajay Makan ) भी साथ रहे थे.