Pregnancy Tips And Labor Pain: पहली बार बनने जा रही मां तो जाने इन महत्वपूर्ण बातों को
Sep 05, 2022, 15:44 PM IST
Pregnancy tips and labor pain: अगर आप मां बनने वाली हैं या ऐसा कुछ प्लैन कर रही हैं तो ये वीडियो आपके लिए हि है , अक्सर उन महिलाओं के मन में सैकड़ो सवाल आ रहे होते हैं जो मां बनने वाली होती हैं या ऐसा कुछ सोच रही होती हैं , ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि कैसे पहचान कि ये वाला दर्द लेबर पेन है , पहली बार मां बनने वाली महिलाएं लेबर पेन की ऐसे करें पहचान , पहली बार बनने जा रही मां तो जाने इन महत्वपूर्ण बातों को (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)