भैरू बाबा के लखी मेले की तैयारी, जेसीबी से बनाया गया 551 क्विंटल चूरमे का प्रसाद
Jan 29, 2024, 21:37 PM IST
Rajasthan News: कोटपूतली.. (Kotputli) राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) से 105 किलोमीटर दूर कोटपूतली बहरोड जिले का प्रसिद्ध कुहाड़ा भैंरू धाम का मेला 30 जनवरी को आयोजित होने जा रहा है. कोटपूतली से सीकर रोड पर कल्याणपुरा कुहाड़ा की पहाड़ियों की तलहटी में मेले की तैयारियां जोर-जोर से चल रही है. मेले के भंडारे के लिये 551 क्विंटल का चूरमा बनाया जा रहा है जिसकी पिसाई थ्रेसरो से की गई और चूरमे को जेसबी के द्वारा मिला गया चूरमे मे 150 क्विंटल आटे की बांटियां बनाई गई है, जिनकी सिकाई के बाद अब दो थ्रेसर मशीनों की मदद से पिसाई की गई है.