जयपुर के लॉ कॉलेज में अध्यक्ष हिमांशु जैफ व महासचिव रीना कसवा जीते
Aug 27, 2022, 12:36 PM IST
जयपुर में लॉ कॉलेज के परिणामा जारी हो गए हैं. छात्रसंघ चुनाव 2022 में लॉ कॉलेज मॉर्निंग में हिमांशु जैफ अध्यक्ष बन गए. महासचिव रीना कसवा बनी. उपाध्यज्ञ पर अमित शर्मा,संयुक्त सचिव शैलेंद्र मीणा जीते. हिमांशु जेफ 67 वोटों के अंतर से जीते