कैदी को दूल्हा बना पुलिस वाले बने बाराती, शादी कराई और जेल में डाल दिया, देखें Video
May 19, 2023, 23:24 PM IST
Marriage Viral Video, Madhaya pradesh : मध्यप्रदेश के सतना जिले मे अनोखी शादी देखने को मिली हैं जिसमे वर्दी धारी पुलिस बाराती बनी और जेल से दूल्हे की बारात लेकर लड़की के घर पहुंची. जहां कड़ी सुरक्षा के बीच दूल्हे का विवाह संपन्न हुआ, विवाह संपन्न होने के बाद दूल्हा वापस जेल भेज दिया गया. दरअसल दूल्हा आबकारी एक्ट का आरोपी है. जिसे जेल से मंगलवार की रात न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस कस्टडी में सतना से बारात लेकर थाना नादान देहात लिए रवाना हुई और शादी संपन्न होने के बाद उसके बाद फिर से उसे जेल भेज दिया गया. देखिए वीडियो