Rajasthan News : खुली जेलों में रह रहे कैदी और उनके परिजन टीन टप्परों में रहने को मजबूर
Nov 01, 2022, 22:58 PM IST
Rajasthan News : प्रदेश की खुली जेलों में आकर कैदियों को राहत मिलने लगी है. लेकिन टपकते टीन टप्परों के नीचे रहने की मजबूरी भी झेलनी पड़ रही है. इधर खुली हवा में सांस लेने के साथ ही उन्हें टपकते टीन टप्परों के नीचे रहने की मजबूरी से भी आजादी के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है. देखिए वीडियो-