Chomu news: विश्व आदिवाशी दिवस पर चोमू में कार्यक्रम, डॉ श्रवण बराला ने की अध्यक्षता, देखें वीडियो
Aug 09, 2023, 21:05 PM IST
Chomu news: चोमू में भी विश्व आदिवाशी दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. साथ ही कौशलिया रोड पर स्वाभिमान ग्रामिण विकास संस्थान में भी धूमधाम से विश्व आदिवाशी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वाभिमान ग्रामिण विकास के अध्यक्ष डॉ श्रवण बराला ने की. और डॉ श्रवण बराला ने कहा कि आदिवाशी समुदाय के मसीहा बिरसा मुंडा ने बहुत ही कम उम्र में अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का विगुल बजा दिया था.