राजस्थान यूनिवर्सिटी में बवाल ABVP का विरोध जारी मागों को लेकर आंदोलन
Aug 07, 2022, 17:48 PM IST
Protest against ABVP in Rajasthan University, agitation over demands
जयपुर: छात्र नेताओं का पानी की टंकी पर चढ़ने से जुड़ा मामला छात्र नेताओं को करीब 24 घंटे से ज्यादा का समय हो गया टंकी पर चढ़े , लेकिन अभी तक भी यूनिवर्सिटी प्रशासन से नहीं हो सकी है सकारात्मक वार्ता ,छात्र संघ चुनावों से पहले शत-प्रतिशत प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की है मांग ,टंकी पर चढ़े छात्र नेता नरेंद्र यादव का का कहना ,जब तक हमारी सभी मांग पूरी नहीं होंगी तब तक हम नहीं जाएंगे नीचे ,यूनिवर्सिटी प्रशासन अपनी हठधर्मिता पड़ा हुआ है