Protest news : झुंझुनू में ग्रामीण ने सीएम सलाहकार का रोका रास्ता !
Nov 20, 2022, 15:24 PM IST
Protest news : पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने सीएम सलाहकार और खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह का विरोध किया....मटका फोड़ प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...जानकारी के अनुसार डॉ. जितेन्द्र सिंह कल रवां रोजड़ा गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे..