Prtapgarh News: छोटीसादड़ी में एक दर्जन बदमाशों ने एक युवक पर किया हमला, मंत्री के रिश्तेदारों पर लगे आरोप
Jul 15, 2023, 16:43 PM IST
Prtapgarh News: जिले का छोटीसादड़ी उपखंड मुख्यालय लगातार राजनीतिक हमले और हत्याओं को लेकर चर्चाओं में रहा है. शुक्रवार देर शाम को भी छोटीसादड़ी उपखंड मुख्यालय पर 1 दर्जन से अधिक बदमाशों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इस हमले के बाद सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के भांजे उपप्रधान विक्रम आंजना पर हमलावर भेजने के आरोप पीड़ित परिवार की ओर से लगाए गए हैं. हालांकि है कोई पहला मामला नहीं है कि मंत्री आंजना के परिवार के सदस्य पर यह आरोप लगे हैं. हमले में घायल युवक बबलू साहू का उपचार उदयपुर में चल रहा है.