PT Usha : पीटी उषा ने की राज्यसभा की अध्यक्षता, वीडियो शेयर करते हुए लिखी खास बात
Feb 09, 2023, 23:48 PM IST
PT Usha : पीटी उषा (PT Usha) 'उड़न परी' के नाम से विख्यात है. पीटी उषा ने गुरुवार (9 फरवरी) को संसद के उच्च सदन राज्य सभा (Rajya Sabha) की अध्यभता की. सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) की अनुपस्थिति में कार्यवाही की अध्यक्षता की. मनोनीत सांसद उषा ने वीडियो को ट्विट करते हुए लिखा,उम्मीद है कि मील का पत्थर बनाऊंगी. बता दें कि 'पय्योली एक्सप्रेस' के नाम से भी जानी जाने वाली पीटी उषा ने एशियाई खेलों में 4 गोल्ड और 7 सिल्वर मेडल जीते हैं.