Jaipur News : पुलिस बनी पुष्पा तो जनता ने भी दिखाई हिम्मत, बदमाश को बीच बाजार कूटा
Apr 26, 2023, 23:40 PM IST
Jaipur News : पहले पुलिस बनी पुष्पा और नहीं झुकी, अब जनता बनी पुष्पा, बदमाश के आगे नहीं झुकी और जमकर की धुनाई. पुलिस की हिम्मत से जनता में हिम्मत आई. राजस्थान में सुजानगढ़ बोला 'मैं झुकेगा नहीं'. बता दें कि हाल ही में सीएम गहलोत ने आरपीए में कहा था कि राजस्थान पुलिस झुकेगा नहीं अप्रोच के साथ कर रही काम. देखिए वीडियो-