जनसहयोग वाली गौशाला
Jan 18, 2022, 18:24 PM IST
एक तरफ जहां लोग गायों को घरों से बाहर निकाल देते हैं. उन पर अत्याचार करते हैं, खेतों में घुसने पर गायों पर हमले करते हैं. वहीं दूसरी ओर नागौर जिले के खंवर गांव के ग्रामीणों ने अनूठी पहल करते हुए खेतों में परेशान करने वाली गायों के लिए जन सहयोग से गौशाला का निर्माण करवा दिया है.