फिल्मी अंदाज में कांग्रेस को घेरते पुनिया, कहा - सो जा बेटा वरना गब्बर आ जाएगा
Jun 06, 2022, 18:55 PM IST
बीजेपी ( BJP ) प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ( Satish Punia ) ने कांग्रेस ( Congress ) की बाड़ाबंदी को लेकर एक बार फिर हमला बोला है. पूनिया ने कहा कि राज्यसभा चुनाव ( Rajyasabha Election ) में वोटिंग को लेकर कांग्रेस ऐसे डरी हुई है कि सो जा बेटा गब्बर आ जाएगा. NDA सरकार के आठ साल पूरे होने पर सुशासन को लेकर चलाए जा रहे हैं कार्यक्रम , इन कार्यक्रमों के तहत रविवार शाम बिड़ला सभागार में एससी ( SC ) मोर्चा की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया पहुंचे... तो वहीं पूनिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है , उन्होने कहा कांग्रेस जयपुर ( Jaipur ) से दूर बाड़ेबंदी कर रही है. और हमलोगों का तो सामान्य रूप से दो दिन के लिए पार्टी का प्रशिक्षण शिविर है. पार्टी का उम्मीदावारों का डेमो देने, पार्टी के सैद्धांतिक व नीतिगत अभ्यास के सत्र होंगे. इसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ( Narendra Singh Tomar ), प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ( Arun Singh ) और अन्य नेताओं के सैद्धांतिक सीख होगी.