Sargun Mehta: ब्लैक ड्रेस में Punjabi कुड़ी सरगुन मेहता ने मचाया धमाल
May 13, 2024, 20:44 PM IST
Sargun Mehta Video: टीवी जगत के पॉपुलर कपल में से एक है सरगुन मेहता (Sargun Mehta) और रवि दुबे. हाल ही में सरगुन मेहता ने एक वीडियो को इंस्टाग्राम (Sargun Mehta Instagram) पर शेयर किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सरगुन ने ब्लैक रंग की ड्रेस पहन रखी है. और बेहद प्यारी लग रही है. देखिए वीडियो-