PM Modi: एक तो करेला ऊपर से... पेपर लीक का जिक्र कर कांग्रेस पर पीएम मोदी का जोरदार हमला
Apr 06, 2024, 18:04 PM IST
Pm Modi, Pushkar News 2024: पीएम मोदी ने पुष्कर (Pushkar) में कहा कि यह चुनाव एक बड़ा अवसर है, सामान्य चुनाव नहीं है. याद कीजिए इतने दशकों से देश में जोड़ तोड़ सरकार चल रही थी. गठबंधन की मजबूरियां के चलते देश का हित पीछे छूट गया कांग्रेस (Congress) राज मे लोगों का जीना दुभर हो गया था. देखिए वीडियो-