Snake Video: फोटो फ्रेम के पीछे था अजगर, जैसे ही शख्स ने तस्वीर हटाई सांप ने...
Aug 26, 2023, 18:51 PM IST
Snake Video: घर में अगर अजगर आ जाए तो लोगों की आत्मा अंदर से कांप उठेगी. ऐसे ही ऑस्ट्रेलियाई सांप (Australian) की तस्वीर वायरल हो रही है. जहां घर वाले उस समय हैरान रहे गए. जब उनके लिविंग रूम में एक फोटो फ्रेम के पीछे एक सांप छिपा हुआ था. स्नैक कैचर ने जैसे ही फ्रेम को हटाया. सांप ने दिखा दिया की वो कितना बड़ा है. देखिए वीडियो-