पुरानी हवेली के तहखाने से निकला अजगर, गांव में लगातार तीसरी बार निकला सांप
Jan 12, 2024, 17:20 PM IST
Snake Video, Baran News: बारां जिले के रहलाई जागीर गांव में लगातार तीसरी बार अजगर निकलने से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं. गांव में पुरानी हवेली के तहखाना क्षेत्र में लगातार दूसरी बार अजगर मिला अजगर तहखाना क्षेत्र में नवनिर्मित टीन डेढ़ के पाइप से लिपटे हुए दिखाई दिया. ग्रामीणों ने अजगर की सूचना वन विभाग को दी जहां से टीम ने गांव में पहुंचे. अजगर रेस्क्यू किया जिसे जंगल में छोड़ा जाएगा 2 दिन पूर्व भी एक अजगर को वन विभाग की टीम ने हवेली क्षेत्र से रेस्क्यू किया. देखिए वीडियो-