Python Viral Video: खेत में निकला विशालकाय अजगर, देख लोगों के खड़े हुए रोंगटे, Watch Video
Python Viral Video: पाली के पाती गांव के खेत में 9 फीट लंबा अजगर आ गया. अजगर को देख खेत मालिक व आसपास के ग्रामीण दहशत में आ गए. बाद में खेत मालिक द्वारा दी गई जानकारी पर वन विभाग के फॉरेस्टर व रेस्क्यू इंचार्ज कुंदनसिंह व नर्सिंग ऑफिसर कन्हैयालाल राणा ने अजगर को पकड़ा.(वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-