सचिन पायलट के पोस्टर से गायब हुए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, क्या है सियासी मायने, देखे रिपोर्ट
May 10, 2023, 13:17 PM IST
Rajasthan news: सचिन पायलट ने फिर खोला अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा. अबकी बार 'जन संघर्ष यात्रा' करेंगे. 11 से 15 मई तक होगी सचिन पायलट की ये यात्रा, लेकिन जन संघर्ष यात्रा के पोस्टर से राहुल और प्रियंका गांधी तक गायब हुए. बीती 11 अप्रैल को पायलट ने शहीद स्मारक पर किया था एक दिन का अनशन. अनशन के बैकग्राउंड पोस्टर पर भी नहीं था कांग्रेसी नेताओं का फोटो या चुनाव चिन्ह. केवल महात्मा गांधी की फोटो लगाकर अनशन पर बैठे थे पायलट. आखिर ऐसा करके क्या संकेत देना चाह रहे हैं सचिन पायलट? देखें पूरी रिपोर्ट...